Bangladesh allrounder Shakib al Hasan Friday apologised for his on-field behaviour during a domestic T20 match in Dhaka on Friday. In a video uploaded on social media, Shakib was seen kicking the stumps and arguing with umpires.The left-handed batsman was playing for Mohammedan Sporting against Abahani Limited in the Dhaka Premier League where the incident occurred.
Shakib Al Hasan की ओर से ऐसी शर्मनाक हरकत करने को लेकर फिर से बैन लगाने की मांग शुरू कर दी, हालांकि कुछ फैन्स ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की। इस बीच Shakib Al Hasan ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुस्से में आपा खोने और अंपायर के साथ बदतमीजी करने को लेकर माफी मांगी है और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की बात कही है। Shakib Al Hasan ने माफी मांगते हुए लिखा,' मेरे प्यारे फैन्स और फॉलोअर्स, मैं आप सभी से अपने गुस्से के लिये माफी मांगता हूं।
#ShakibAlHasan #Banglades #DPL2021